Philips Shs8100 Wired Earphones कम कीमत में शानदार वायर्ड ईयरफोन विस्तार से जानकारी
नमस्कार दोस्तों Philips Shs8100 Wired Earphones आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार टेक गैजेट लेकर आए हैं आज हम आपके लिए फिलिप्स कंपनी की तरफ से एक शानदार और बहुत ही यूनिक इयरफोन लेकर आए हैं।
आजकल सब कोई मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि के साथ इयरफ़ोन का उपयोग कर है। एक अच्छे इयरफ़ोन का खरीदने से पहले उसके सभी फीचर्स का ध्यान देने योग्य बात है,
और Philips SHS8100 Wired Earphone इस दृष्टि से आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह इयरफ़ोन शानदार डिज़ाइन, अच्छी ध्वनि गुणवत्ता और उच्च गुणवत्ता के साथ आता है।
इस लेख में, हम इस इयरफ़ोन की सभी स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और इसके प्राइज के बारे में बात करेंगे। तो चलिए इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और बात करते हैं की इस इयरफोन में कौन कौन सी फिचर्स दी गई हैं ।
Philips SHS8100 Wired Earphone स्पेसिफिकेशन
- Model Name SHS8100
- Color Black
- Headphone Type In the Ear
- Inline Remote No
- Sales Package Headphones
- Connectivity Wired
- Type In-the-ear
- Headphone Design Ear Clip
- Compatible Devices Tablet, Mobile, Audio Player, Laptop
Philips SHS8100 Design
Philips SHS8100 Wired Earphone का डिज़ाइन एकदम आकर्षक है। इसकी स्लिम और लचीली डिज़ाइन इयरफोन को लगाने के बाद आरामदायक और बहुत ही अच्छा अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, इसकी अच्छी बिल्ड क्वालिटी भी इसे एक विश्वसनीय और टिकाऊ उपकरण बनाती है।
कम्पनी वालों ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए उनके मनपसंद डिजाइन के साथ बनाया है, हालाकि कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जिनको यह पसंद ना आए, पिक्चर में आप देखे सकते हैं की कितना अच्छा डिजाइन है इसका इससे आप इसकी क्वालिटी का भी अंदाजा लगा सकते हैं।
Philips SHS8100 साउंड फीचर्स
- Sensitivity 107 dB/mW
- Impedance 16 ohm
- Maximum Power Input 30 mW
- Minimum Frequency Response 9 Hz
- Maximum Frequency Response 22000 Hz
- Other Sound Features Open Acoustics, Passive Noise Isolation, Turbo Bass, Dynamic Bass Tones, Mylar Dome Diaphragm
इस इयरफ़ोन के आवाज की क्वॉलिटी बेहतरीन है। यह अच्छी क्वॉलिटी के ड्राइवर्स के साथ आता है जो वास्तविक (Realistic) और गहरे बास, स्पष्ट साउंड के साथ हमको संतुष्टि प्रदान करते हैं। इसकी सेंसटिविटी की बात करें तो यह 107 db/mw है। इस इयरफोन को चाहे आप म्यूज़िक, गेमिंग या फिर कॉल के लिए उपयोग कर रहे हों, इस इयरफ़ोन की ध्वनि गुणवत्त पूरी तरह से आपको प्रसन्न करेगी।
Philips SHS8100 pros and cons-
- PROS
इस इयरफोन की प्रोज की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन मिल जाता है, जो लुक को बेहतर बनाता है। और इसमें साउंड क्वालिटी बेहतरीन है तथा इस इयरफोन में मजबूत तार मिल जाता है जिससे यह टूटने या जल्दी खराब होने से बचाता है। अगर आप इसे लगाकर गेम खेलना चाहते हैं तो भी यह ठीक है। इसके बाद इसका कीमत काफी किफायीती और सस्ता है जिससे सब कोई इसे ले सकते हैं। यह था इसके सभी खूबियां जो Philips SHS8100 Wired Earphone में मिलेगी।
- CONS
इस इयरफोन में कमियों की बात करें तो इसमें कुछ उतना ज्यादा कमी नही है। लेकिन इसकी एक कमी जो लोगों को ऐसा हो सकता हो पसंद ना आए ओ है इसमें माइक्रोफोन नहीं है। और आवाज को तेज करने पर इसकी साउंड लीक होती है मतलब बाहर भी सुनाई देती है। इसमें सीमित कलर ऑप्शन है और बेस थोड़ा और ज्यादा हो सकता था।
Philips SHS8100 कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो आपको कंपनी कम दामों में बहुत ही शानदार फीचर्स दे रही है सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह ईयर हुक आपको बहुत ही सस्ते दामों में ऑनलाइन स्टोर्स पर देखने को मिल जाता है.
इसके दाम समय के अनुसार घटते बढ़ते रहते हैं हालांकि आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर यह ईयर फोन या एयर हुक ₹1000 से लेकर ₹1200 तक देखने को मिल जाते हैं। आप इसको ऑफलाइन मार्केट से भी सेम प्राइज पर खरीद सकते हैं।
Philips SHS8100 Connectivity
इस इयरफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक वायर्ड इयरफोन है तो इसमें Cable Connection देखने को मिल जाता है जो two-parallel, symmetric Cable length है।
इसमें 3.5 mm Finishing है, इसकी केबल gold-plated Type of cable है। यह नॉर्मल सभी फोनों में कनेक्ट हो जाता है, कोई प्राब्लम नही होती। यह उस फोन के लिए प्राब्लम क्रिएट करेगा जिसमें जैक नहीं मिलता तो वह लोग इस इयरफोन का इस्तेमाल नहीं पाएंगे ।
Conclusion
फिलिप्स SHS8100 वायर्ड इयरफ़ोन एक बहुत ही शानदार उपकरण है जो बेहद कम कीमत पर बढ़िया गुणवत्ता और शानदार ध्वनि प्रदान करता है। इसका अद्भुत डिज़ाइन और आरामदायक अनुभव उपयोगकर्ताओं को इसे पसंद करने पर मजबूर कर देता है।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको इसके बारे में सही जानकारी दिया। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही बेहतरीन लेख के लिए बने रहिए। यह इयरफोन आपको कैसा लगा, और आपको हमें कुछ सुझाव देना हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं ।
6 thoughts on “Philips Shs8100 Wired Earphones कम कीमत में शानदार वायर्ड ईयरफोन विस्तार से जानकारी”